Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में आयोजित तीन दिवसीय 20वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में जनपद ऊधमसिंहनगर ने देहरादून को 4-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। मैच के मुख्य अतिथि के रूप में मेयर डॉ. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन किया गया तथा विजेता व उप विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गयी। प्रतियोगिता के सचिव पंकज भटट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभागी टीमों के स्पोर्टसमैन स्पीरिट की सराहना की गयी तथा विजयी टीम को बधाई दी गयी तथा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

तृतीय दिवस में फाइनल मैच से पूर्व
04 टीमों ( 31वी वाहिनी पीएसी रूद्रपुर और जनपद उ0सि0नगर तथा जनपद देहरादून और जनपद हरिद्वार) के मध्य मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में सेमीफाइनल मैच खेलें गये। जिसमें से जनपद उ0सि0नगर ने 2-1 तथा देहरादून ने 2-0 से विजयी होकर फाइनल में प्रवेश किया।

फुटबाल प्रतियोगिता का मंच संचालन थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के द्वारा किया गया। फाइनल मैच के उपरान्त सभी 14 प्रतिभागी टीमों द्वारा मार्च पास्ट कर झण्डा समारोह कार्यक्रम भी किया गया। जिसके बाद मुख्य अतिथि तथा प्रतियोगिता के सचिव द्वारा सभी को बधाई देते हुए फुटबाल प्रतियोगिता का समापन किया गया।

प्रतियोगिता के दौरान एस0पी0अपराध/यातायात र्नैनीताल डॉ जगदीश चन्द्र, हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, सीओ हल्द्वानी भूपेन्द्र सिंह धौनी, सीओ नैनीताल विभा दीक्षित, सीओ ट्रैफिक नैनीताल नितिन लोहनी, सीओ लालकुआं अभिनय चौधरी आदि मौजूद थे।

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments