लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, बीते 24 घंटे में हल्द्वानी में 206 एमएम हुई बारिश, खटीमा में 278 एम एम बारिश, खटीमा में आयी बाढ़, देखिए वीडियो

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नैनीताल जिले में बीते 24 घंटे में सोमवार सुबह 8 बजे तक हल्द्वानी में 206 एम एम बारिश रिकार्ड की गई। नैनीताल में 79 एम एम, कोशया कुटोली में 57 mm, धारी में 100 एम एम, बेतालघाट में 25 एम एम, कालाढूंगी में 109 एम एम, रामनगर में 21 एम एम, मुक्तेश्वर में 69.9 एम एम, चोरगलियां नंधौर में 259 एम एम वर्षा रिकार्ड की गई। नैनीताल जिले में चार राजमार्ग समेत 38 सड़के बंद हैं। वही उधम सिंह नगर में सोमवार सुबह 8:30 तक खटीमा में सबसे अधिक 278 mm, काशीपुर में 110 mm, सितारगंज में 95 mm, जसपुर में 44 mm, बाजपुर में 48 mm, गदरपुर में 41mm, रुद्रपुर में 57mm और किच्छा में 45 mm बारिश रिकॉर्ड की गई। वही प्रमुख सड़कें (एनएच, एसएच, एमडीआर, ओडीआर) खुली हैं। खटीमा और सितारगंज तहसील में भारी बारिश और बाढ़ के कारण कुछ सड़कें जल भराव और बाढ़ के कारण अवरुद्ध हैं। सितारगंज और खटीमा तहसील के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित है। खटीमा चौराहे का दृश्य देखिए।

webtik-promo