
दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया। इसी के साथ पाकिस्तान फाइनल में पहुंच गया है। अब उसका मुकाबला भारत या इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल-2 की विजेता टीम से होगा। न्यूजीेलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 152 का स्कोर बनाया। जवाब में पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट से मैच जीत लिया। पाकिस्तान तीसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है।