Ad
ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। उत्तराखंड विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के भर्ती घोटाले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर उच्च न्यायालय पहुंच गए हैं। संभवतः उनकी इस याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी। 

याचिका में कहा गया है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शिक्षा, पुलिस, वन विभाग और ग्रामीण विकास विभाग समेत कई महत्वपूर्ण विभागों में पूर्व में भर्तियां कराई थी। इन भर्तियों में घोटाले  हुए है। जिसकी जांच स्पेशल टास्क फोर्स(एस.टी.एफ.)कर रही है। इस जांच में घोटाले के तार उत्तर प्रदेश से भी जुड़े हैं और इसमें उत्तराखंड और यूपी के कई घोटालेबाजो को गिरफ्तार भी किया जा चुका हैं। कापड़ी ने उच्च न्यायालय से प्रार्थना की है कि इस भर्ती घोटाले में सफेदपोशों और उत्तर प्रदेश के प्रभावशाली लोगों के नाम आने के कारण इसकी जांच निष्पक्षता के साथ सीबीआई से कराई जाय । उन्होंने इस सम्बंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखे एक पत्र में कहा है कि पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की तरह ही यहां भी सीबीआई की जांच कराई जानी चाहिए क्योंकि ये बंगाल के उस घोटाले से भी अधिक बड़ा घोटाला है।

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments