
दिल्ली। एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। हार्दिक पंड्या ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई। हार्दिक ने नाबाद 33 रन बनाए। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। पाकिस्तान की पूरी टीम 19.5 ओवर्स में ही 147 रनों पर सिमट गई। भुवी ने सबसे ज्यादा चार और हार्दिक पंड्या ने तीन विकेट लिए, अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए, 1 विकेट आवेश खान को मिला। जवाब में भारत ने पांच विकेट से मैच जीत लिया। भारत ने 148 रनों के टारगेट को 19.4 ओवर में हासिल किया। हार्दिक ने नाबाद 33 रन बनाए। कोहली और जडेजा ने 35-35 रनों का योगदान दिया।