
पटना। सियासी उलटफेर के बीच बिहार में जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन टूट गया है। मुख्यमंत्री आवास पर जेडीयू के सांसदों और विधायकों की मीटिंग में इसकी घोषणा की गई है। इधर नीतीश ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। अब से थोड़ी में जदयू नेताओं के साथ मुख्यमंत्री राजभवन जाएंगे। वहीं लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने ट्वीट में लिखा कि राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं लालटेनधारी।