
पौड़ी। 4 अक्टूबर को जीएमओ, बस संख्या. UK 04 PA -0501 सिमडी पट्टी खाटली ग्राम, तहसील बीरोंखाल की सरहद अंतर्गत कोटद्वार से कांडा ग्राम पट्टी खाटली जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिसमें लगभग 45-50 बाराती सवार थे। sdrf द्वारा लगातार रेस्क्यू कार्य चलाया जा रहा था।
बुधवार को SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा गतिमान रेस्क्यू कार्य पूर्ण कर लिया गया है। रेस्क्यू टीम द्वारा 30 मृतकों व 20 घायलों को निकाला गया। 20 घायलों में से 02 व्यक्तियों की हॉस्पिटल ले जाते समय मृत्यु हो गई थी।
कुल मृतक:- 32
कुल घायल:- 18
संपूर्ण योग:- 50