Ad
ख़बर शेयर करें -

धरोहरों को किया जायेगा संरक्षित: कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत

हल्द्वानी। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मंगलवार देर सायं रानीबाग स्थित हिमालयन सोसाइटी फार हैरिटेज आर्ट कन्जर्वेशन (हिमसा) का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि धरोहरों को संरक्षित किया जायेगा। 

आयुक्त ने बताया कि वर्ष 1874 ब्रिटिशकालीन कुमाऊ एवं गढवाल का मानचित्र, नैनीताल शहर के वर्ष 1899 के मानचित्र के मानचित्र के साथ ही जनपद अल्मोडा का वर्ष 1965 के मानचित्र काफी जीणशीर्ण अवस्था में कमिश्नरी में रखे गये थे। उनके द्वारा इन ब्रिटिश कालीन मानचित्रों को हिमसा रानीबाग में रिस्टोर हेतु भेजा गया। हिमसा द्वारा इन मानचित्रों को रिस्टोर किया गया। 

आयुक्त ने कहा कि ब्रिटिश कालीन रिकार्ड/मानचित्र आने वाली पीढी के लोगों के लिए रिसर्च के लिए लाभदायक होंगे।  उन्होंनें कहा राजस्व के साथ ही प्रशासन को इससे मदद मिलेगी। उन्होंने कहा वर्तमान में यहां नेशनल मिशन एवं रतन टाटा प्रोजेक्ट कोर्स चलाये जा रहे है। इससे जहां रोजगार मुहैया होगा वही आने वाली पीढी को हैरिटेज में रिसर्च करने की अनुभूति मिलेगी। इस अवसर पर हिमसा के सिद्वार्थ एवं अशीष साह उपस्थित थे। 

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments