
दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है जहां बैडमिंटन पीवी सिंधु ने गोल्ड मेडल जीता वही लक्ष्य सेन ने मेंस सिंगल्स में गोल्ड मेडल जीता। लक्ष्य सेन ने फाइनल में मलेशिया के जेई यंग को तीन गेम तक चले मुकाबले में 19-21, 21-9, 21-16 से हराया। भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम 19-21 से गंवा दिया। लेकिन दूसरे गेम में उन्होंने जोरदार वापसी की और इसे 21-9 से जीतकर मैच में बराबरी हासिल कर ली है। तीसरे गेम में लक्ष्य ने 21-16 से जीत हासिल की। लक्ष्य सेन के शानदार खेल से उत्तराखंड के लोगो में खुशी का माहौल है।