यूपीएससी परीक्षा में 72वी रैंक हासिल करने वाले हल्द्वानी शीशमहल निवासी तनुज पाठक को विधायक सुमित हृदयेश ने दी शुभकामनाए

खबर शेयर करें -
हल्द्वानी। यूपीएससी परीक्षा में 72वी रैंक हासिल करने पर गुरुवार को हल्द्वानी शीशमहल निवासी तनुज पाठक को हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने उनके निवास पर जाकर उनका मुंह मीठा कराकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विधायक ने कहा तनुज ने हल्द्वानी का नाम पूरे उत्तराखण्ड के साथ देश में गौरवान्वित किया है। आज ऐसे युवाओं की देश को जरुरत है। जो आने वाले समय में देश के कर्णधार बनेंगे। उन्होंने तनुज के माता पिता, गुरुजनों की भी प्रशंसा की। इस मौके पर पुष्पा सम्मल, दिवेश तिवारी, हर्ष मनकोटी आदि मौजूद थे।
webtik-promo