
दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव एक चरण में चुनाव होगा। 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को काउंटिंग होगी। चुनाव के लिए अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी होगी। नामांकन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है और 29 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकते हैं। शुक्रवार को चुनाव आयोग शुक्रवार को इसकी घोषणा की। मुख्य चुनाव आयोग राजीव कुमार ने विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिमाचल में चुनावों के लिए तारीख का ऐलान किया। उन्होने कहा कि कुछ मतदान केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा की 68 सीटों में से 17 सीटें एससी वर्ग और 3 सीटें एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।