
गदरपुर। नगर पालिका के सामने स्थित पुरातन श्री सनातन धर्म मंदिर में 46 वें वार्षिकोत्सव के उप लक्ष्य में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का समापन हो गया। श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन वृंदावन धाम से पधारे कथावाचक स्वामी कन्हैया लाल जी महाराज ने कथा करते हुए श्री कृष्ण सुदामा जी की विभिन्न लीलाओ का वर्णन करते हुए कथा सुनाई।
आज अंतिम दिन की कथा की मुख्य यजमान व आजादनगर वार्ड नंबर 10 की सभासद लीना संजीव झाम द्वारा सपरिवार पूजा अर्चना की गई एवं प्रसाद की सेवा भी उन्हीं के परिवार द्वारा दी गई।
इस दौरान मंदिर समिति व्यवस्थापक अजीत भुसरी, उत्तरांचल पंजाबी महासभा अध्यक्ष कृष्ण लाल सुधा, महामंत्री संजीव झांम, कोषाध्यक्ष कृष्णलाल अनेजा, डा राम लाल मिगलानी, ज्ञानचंद बजाज, गुलशन मुरादिया, मनोज कश्यप, अशोक बांगा, धर्मेंद्र कश्यप, पंडित सत्यनारायण मिश्रा, चंचल चावला, प्रीती मदान, नीलू कोचर, सोनी पाल, गीता भुड्डी, राधा गुंबर, गीता सक्सेना, भारती कालरा, उषा सक्सेना, पूजा पाल आदि मौजूद थे।