
हल्द्वानी। नैनीताल जिले में लगातार बारिश हो रही है। इस दौरान कई मार्ग बंद है। वही 24 घंटों में नैनीताल ( स्नो व्यू ) में 103.0 mm, हल्द्वानी (काठगोदाम) मे 95.0 mm,
कोश्या कुटौली में – 122.0mm, धारी में 75.0 mm, बेतालघाट में 84.0 mm, कालाढूंगी मे 59.0 mm, रामनगर में 19.0 mm, मुक्तेश्वर में 103.8 mm बारिश हुई है। वही नैनीताल जिले में कई मार्ग बंद है पूरी लिस्ट देखिए……..