
हल्द्वानी। 38 साल पहले सियाचिन में ऑपरेशन मेघदूत के दौरान शहीद हुए लांसनायक चंद्रशेखर हर्बोला को विधायक बंशीधर भगत ने श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरुवार को विधायक बंशीधर भगत ने शहीद के डहरिया स्थित आवास पर पहुंचकर उनकी वीरांगना शांति देवी और परिवार से मुलाक़ात की। उन्होंने शहीद लांसनायक चंद्रशेखर हर्बोला को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि मैं ऐसे महान परिवार की हिम्मत को नमन करता हूँ जिन्होंने धैर्यता पूर्वक कठिन 38 वर्षो तक इन्तजार किया।