
लखनऊ। सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कैंप कार्यालय गोरखनाथ मंदिर के प्रभारी मोतीलाल सिंह की मौत हो गई है।
जबकि पत्नी और ड्राइवर घायल हैं। बताया जा रहा है किसी जानवर को बचाने के चक्कर में यह सड़क हादसा हुआ है। हादसा बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के एनएच-28 खझौला में हुआ।वही मोतीलाल सिंह की सड़क हादसे में मौत होने पर मुख्यमंत्री ने शोक जताया है। सीएम योगी के कार्यालय द्वारा किए गए ट्वीट में बताया गया, सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, गोरखपुर के मोती लाल सिंह के सड़क दुर्घटना में दुखद निधन पर शोक प्रकट किया है। महाराज दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं ॐ शांति!