
हल्द्वानी। बीते दिन एसएसपी नैनीताल के निर्देशानुसार महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत *श्रीमती विभा दीक्षित सीओ नैनीताल* के नेतृत्व में टीमें गठित कर हल्द्वानी क्षेत्र में पड़ने वाले 15 स्पा सेंटरों में चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सभी स्पा सेंटरों में निर्धारित मापदण्डों के विपरीत/अनियामितता पाये जाने पर स्पा सैन्टरों के विरूद्व चालानी कार्यवाही की गयी थी । जिस क्रम आज हल्द्वानी के 02 स्पा सेंटरों सैवन हैवन तथा हिमालय स्पा में काम कर रही युवतियों से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान 10 युवतियों को सुरक्षा के दृष्टिगत एवं उनके पुनर्वास हेतु one stop center ब्लॉक हल्द्वानी में भेजा गया है।