Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी।  एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत हल्द्वानी क्षेत्र में पड़ने वाले 19 स्पा सेंटरों को चिन्हित किया गया । जिसमें से 15 स्पा सैन्टरों में सघन चैकिंग अभियान चलाने के लिये विभा दीक्षित क्षेत्राधिकारी नैनीताल के नेतृत्व में 14 टीमों का गठन किया गया। चैकिंग अभियान के दौरान निम्न स्पा सेंटरों में निर्धारित मापदण्डों के विपरीत/अनियामितता पाये जाने पर स्पा सैन्टरों के विरूद्व चालानी कार्यवाही की गयी।

1- द गोल्डन स्पा, 2- योर स्पा, 3- रिलैक्स स्पा, 4- सिल्वर बुद्धा, 5- प्लान बी, 6- प्लान बी-2, 7- सैवन हैवन, 8- हिमालय स्पा, 9- गोल्डन स्पा, 10- रॉयल स्पा, 11- हेल्थ क्लब, 12- ग्राउंड ऑर्चिड स्पा, 13- सनलाइट स्पा,14- पीसफुल स्पा, 15- लोटस स्पा। चैकिंग के दौरान उपरोक्त स्पा सैन्टरों के पुलिस एक्ट में लगभग 70 हजार रूपये के चालान किये गये हैं। सभी को चेतावनी दी गयी है कि यदि भविष्य में भी इसी प्रकार पुर्नरावृत्ति होती है तो सम्बन्धित स्पा सैंटर को सीज करने की अग्रिम रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी।

चैकिंग टीम में निरीक्षक धर्मवीर सोलंकी, पी0आर0ओ0 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल,  निरीक्षक ललिता पाण्डे, प्रभारी एण्टी ह्यूमन टै्रफिकिंग सैल हल्द्वानी, निरीक्षक संजय कुमार, प्रभारी साईबर सैल, निरीक्षक हरपाल सिंह, प्रभारी एस0आई0एस0 हल्द्वानी, तथा कोतवाली हल्द्वानी, थाना बनभूलपुरा, थाना मुखानी व थाना काठगोदाम में नियुक्त सभी महिला उप निरीक्षक थे।

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments