मेले में बिछड़ी वृद्धा को नैनीताल पुलिस ने मिलाया उसके परिजनों से, बिखेरी मुस्कान, पुलिस का जताया आभार

खबर शेयर करें -

भवाली। पठानकोट पंजाब से कैंची धाम मंदिर में आई श्रद्धालु सुशीला वालिया उम्र लगभग 75 वर्ष जो दर्शन के दौरान अपने परिजनों से बिछड़ गई। जिनके परिजनों द्वारा कैंची धाम मंदिर प्रांगण में बनाए गए खोया पाया केंद्र को सूचित किया गया। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए अनाउंसमेंट एवं विभिन्न पुलिस ग्रुप में गुमशुदा महिला की फोटो सर्कुलेट कर वृद्ध महिला श्रद्धालु को उनके परिजनों से मिलवाया। परिजनों द्वारा नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

webtik-promo