
पटना। नीतीश कुमार ने बुधवार को 8वी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ ही राजद नेता तेजस्वी यादव ने दूसरी बार डिप्टी सीएम की शपथ ली। उन्हे फागू चौहान ने राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। महागठबंधन में इस बार 7 पार्टियां शामिल हैं। नीतीश कुमार ने 164 विधायकों के समर्थन होने का दावा किया है।