
हल्द्वानी। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस पर यस इवेंट मैनेजमेंट के द्वारा हल्द्वानी में तिरंगा उत्सव रोड शो का आयोजन किया जा रहा है। इसकी जानकारी यस इवेंट के डायरेक्टर विशाल शर्मा ने प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि तिरंगा उत्सव रोड शो 15 अगस्त सुबह दस बजे रामलीला मैदान से शुरू होकर नैनीताल रोड के विभिन्न जगहों से होते हुए शहीद पार्क नैनीताल रोड में समाप्त होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कई कलाकार शामिल होंगे। उन्होंने समस्त सामाजिक और राजनीतिक संस्थाओं से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। प्रेस वार्ता में हरीश पांडे, नवीन पंत, ललित पांडे, ज्ञानेंद्र जोशी, रूपेंद्र नागर, तरुण तेजवानी आदि मौजूद थे।