
हल्द्वानी। सिखों के आठवें गुरु श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब जी के प्रकाश गुरपुरब के उपलक्ष्य में शनिवार को गुरुद्वारा रामपुर रोड में भव्य कीर्तन दरबार सजाया गया। श्री सुखमनी साहिब के पाठ से आरंभ हुए कीर्तन दरबार मे श्री दरबार साहिब अमृतसर से आये भाई धर्मवीर सिंह एवं साथियों ने
श्री हरिकिशन धियाईये जिस डिठे सब दुख जाए, सो सतगुरु प्यारा मेरे नाल है आदि गुरबाणी शब्दों का गायन कर संगत को निहाल किया। रुद्रपुर से आये कथा वाचक भाई रेशम सिंघ जी ने गुरु साहिब की जीवनी पर प्रकाश डाला।
गुरमत समागम के साथ गुरु का लंगर अटूट चलता रहा जिसमे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लंगर छका। अध्यक्ष अमरीक सिंह आनंद ने आयी संगत का आभार प्रकट किया। आयोजन में मनप्रीत सिंह सेठी, हरविंदर हैप्पी, रंजीत सिंह, अमरजीत चड्ढा,मनजीत सिंह, सविन्दरपाल सिंघ, हरप्रीत प्रिंस, भुप्रीत सिंघ, गगनदीप सेठी, इंदरपाल सिंह, अर्जुन छाबड़ा, बलवंत सिंह, जसप्रीत चड्ढा, सुरिंदर सिंह आदि थे। आयोजन में सिख सेवक जत्था, श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी, आदि संस्थाओं के सेवादारों ने सहयोग किया।