
बागेश्वर। सरयू नदी में बही दो महिलाओं की खोजबीन दूसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार को दो महिलाओं में से एक महिला ज्योति पुत्री शंकर दत्त पाण्डे निवासी ग्राम स्यालडोबा जनपद बागेश्वर उम्र 25 वर्ष के शव को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रैस्क्यू टीम द्वारा पगना गांव से पहले गधेरे के पास बरामद किया गया । दूसरी महिला के शव की बरामदगी के लिए रैस्क्यू अभियान जारी है । रविवार को कोतवाली बागेश्वर को सरयू नदी में दो महिलाओं के बहने की सूचना प्राप्त हुई थी । प्राप्त सूचना पर मौके पर प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस टीम के घटनास्थल रवाना हुए । महिलाओं की तलाश हेतु स्थानीय पुलिस द्वारा SDRF टीम, फायर सर्विस टीम व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया गया जिनके द्वारा विकास भवन पुल से सप्तेश्वर तक नदी के किनारे के क्षेत्रों में तलाश करने पर भी महिलाओं का कुछ पता नहीं चल पाया। सोमवार को सर्च अभियान के दौरान दो महिलाओं में से एक महिला ज्योति पुत्री श्री शंकर दत्त पाण्डे निवासी ग्राम स्यालडोबा जनपद बागेश्वर उम्र 25 वर्ष के शव को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रैस्क्यू टीम द्वारा पगना गांव से पहले गधेरे के पास बरामद किया गया । समाचार लिखे जाने तक दूसरी महिला के शव की बरामदगी हेतु रैस्क्यू अभियान जारी था ।