Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन द्वारा दिल्ली में आयोजित 41वीं नॉर्थ जोन शूटिंग प्रतियोगिता में डीपीएस रूद्रपुर के कक्षा आठ के छात्र धैर्य डांगी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। इसके सीनियर वर्ग में भी पांचवा स्थान प्राप्त कर धैर्य डांगी ने 20 नवंबर से 12 दिसंबर तक भोपाल में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। इस प्रतियोगिता में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा , पंजाब , राजस्थान समेत उत्तर भारत के 10 राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। डीपीएस के छात्र छात्राओं ने इससे पूर्व इंटर स्कूल राष्ट्रीय प्रतियोगिता एवं देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कई मेडल जीते। धैर्य डांगी की बड़ी बहन कक्षा 10 की छात्रा प्रगति डांगी पिछले वर्ष से राष्ट्रीय  प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं । इसी वर्ष मई माह में देहरादून के जसपाल राणा शूटिंग रेंज में आयोजित बीसवीं उत्तराखंड राज्य शूटिंग प्रतियोगिता में धैर्य और प्रगति के साथ साथ उनकी मां ईशू डांगी ने भी कई पदक जीते थे। धैर्य डांगी के पिता ओमेक्स रूद्रपुर निवासी भरत सिंह डांगी उत्तराखंड सिंचाई विभाग में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं तथा वर्तमान में उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर संघ सिंचाई विभाग के प्रांतीय अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने बताया की धैर्य और प्रगति  प्रातः एक घंटा घर में तथा स्कूल की पढ़ाई के बाद शाम को चार घंटा डीपीएस स्कूल की शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस करते हैं । उन्होंने इनकी सफलता का श्रेय उनके कोच श्री नकुल चौधरी जी के शानदार प्रशिक्षण एवं डीपीएस स्कूल के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रोत्साहन को दिया।

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments