Ad
ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़।  पीडब्लूडी में कनिष्ठ सहायक के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रूपयों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने साइबर सैल की मदद से उद्यमसिंहनगर से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 23 मई को साइबर सैल पिथौरागढ़ में ऑनलाइन शिकायत प्राप्त हुई कि खीमानन्द नैनवाल द्वारा पिथौरागढ़ निवासी श्रीमती पुष्पा, श्रीमती सुनीता, श्रीमती ज्योती, श्रीमती प्रगति से पीडब्लूडी में कनिष्ठ सहायक के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर कुल 5 लाख रू की धोखाधड़ी की गयी । खीमानन्द द्वारा शिकायतकर्ताओं को 29 नवंबर 2016, फरवरी 2018, मई 2019 को इंटरव्यु हेतु देहरादून भी बुलाया गया परन्तु परीक्षा तिथि रद्द हो जाने का बहाना बनाकर वापस भेज दिया गया तथा झूठा आश्वासन देकर ठगा गया अब फोन पर अपने पैसे व प्रमाण पत्र वापस मांगने पर शिकायतकर्ताओं को जान से मारने की धमकी दे रहा है । तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420/506 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु उपनिरीक्षक बसन्त पन्त के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए साइबर सैल की मदद से दिनांक 23 जुलाई को आरोपी खीमानन्द नैनवाल पुत्र देवी दत्त नैनवाल निवासी नियर हाइडिल गेट तुलसीनगर थाना काठगोदाम को उद्यमसिंहनगर से गिरफ्तार किया गया ।  

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments