Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। विगत दिनों में हल्द्वानी शहर में  फायरिंग तथा हत्या की घटनाओं के दृष्टिगत
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि के दौरान प्रभावी चेकिंग कर क्षेत्र में पाए जाने वाले संदिग्धों तथा अपराधी किस्म के तत्वों के  विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिस आदेश के क्रम में कल शनिवार की रात्रि को एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम को भली-भांति ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। एसपी सिटी द्वारा स्वयं फील्ड में मोर्चा लेकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा तिकोनिया चौराहा हल्द्वानी पर प्रभावी चेकिंग करते हुए एक व्यक्ति घनश्याम सुयाल पुत्र महेश चंद्र सुयाल निवासी पनियाली देवला आटा चक्की के पास कटघरिया थाना मुखानी जिला नैनीताल उम्र 41 वर्ष को वाहन संख्या यू0के0-04एजे0-1763 ब्रेजा कार को तेज स्पीड में लाते हुये देखकर रोका गया तो वाहन में बैठे व्यक्ति घनश्याम द्वारा नशे का सेवन किया हुआ प्रतीत हुआ। जिसको संदिग्ध देखते हुये व्यक्ति/वाहन की चैकिग की गयी जिस पर घनश्याम के कब्जे से 315 बोर अवैध तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस* बरामद किए गए तथा उसे तत्काल गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति के विरूद्व कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा एफ0आर0 संख्या 586/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट* के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया व वाहन संख्या-यू0के0-04एजे0-1763 ब्रेजा को एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत सीज किया।

पूछताछ में घनश्याम द्वारा बताया गया कि वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता। चैकिंग के दौरान घनश्याम से 65,200 रूपये नगदी बरामदगी की गयी, जिनकी पुलिस द्वारा  जॉच की जा रही हैं कि उक्त नगदी कहां से आयी व कहां दी जानी थी। सफलता पाने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी हरेंद्र चौधरी, चौकी प्रभारी टीपी नगर संजीत राठौड़, हेड कांस्टेबल अशोक जोशी, कॉन्स्टेबल मोहम्मद अजहर, कांस्टेबल मुजम्मिल थे।

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments