Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। विगत दिनो शहर हल्द्वानी क्षेत्र में ट्रान्सपोर्ट वाहनो / ट्रक चालको आदि के साथ अज्ञात बदमाशो द्वारा लूट की कई घटनाओ का अंजाम दिया जा रहा था एवं घटनाओ के सिलसिले के दौरान 11 अगस्त को जीत सिह निवासी बहेड़ी बरेली ट्रक चालक से बदमाशो द्वारा रामपुर रोड पर उसको वाहन के अन्दर मारपीट कर बन्धक बनाकर 7000 रुपये व ट्रक चालक मौ0 स्माईल निवासी उ0प्र0 से भी मारपीट कर 10,000 रुपये लूट की घटना को अजांम दिया गया हैं। जिस सम्बन्ध में कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा एफ0आई0आर न0- 427/22 धारा 394/504/506 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा लूट की इन सनसनीखेज घटनाओ का खुलासे करने एवं अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी करने हेतु अधीनस्थों का आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। प्रभारी कोतवाली हल्द्वानी के द्वारा घटना का अनावरण करने पुलिस टीमो का गठन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी हरबन्स सिंह, सीओ भूपेन्द्र सिह धौनी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम उ0नि0 संजीत राठौर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के द्वारा पतारसी,सुरागसी करते हुए घटनास्थल व उसके पास के सीटीटीवी टीवी कैमरो का अवलोकन कर मुखविरान मामूर किये गये।

इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा 14 अगस्त की रात्रि को घटना में लिप्त एक अभियुक्त जुनैद  उर्फ गप्पू पुत्र मौ0 अहमद निवासी बनभूलपुरा हल्द्वानी को लूटे हुए 10030 रुपये व एक मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा स्वीकार किया गया है कि उसके एवं उसके साथी मौ0 उवैश व मौ0 जुवैद द्वारा पैसो के लालच में लूट की घटनाओ को अन्जाम दिया जाता था हम तीनो पिछले हफ्ते भर से कई लूट की घटनाओ को अन्जाम दे चुके है अभियुक्त के दोनो साथियो मौ0 उवेश व मौ0 जुवेद की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है । सफलता पाने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजीत राठौड़, कांस्टेबल नवीन राणा, गणेश जोशी, तारा सिंह, अनिल टम्टा थे। 

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments