Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। साहिब श्री गुरु नानक देव जी के 553 वे प्रकाश गुरपुरब के उपलक्ष्य में आज पांचवी प्रभातफेरी प्रातः पांच बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा से शुरू हुई। प्रभातफेरी नैनीताल रोड, हरबंस पेट्रोल पंप ,तिकोनिया चौराहा, ठंडी सड़क, गोविंद पूरा, सुभाष नगर, आवास विकास चौराहा,श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल,एवं खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज के आगे से होती हुई कृष्णा हॉस्पिटल के बाहर मेन रोड भसीन पेट्रोल पंप,गुरुनानक पेट्रोल पंप होते हुए गुरुद्वारा गुरु नानक पूरा पहुंची। भारी संख्या में लोगो ने प्रभात फेरी में भाग लिया । शबदी जत्थों के रूप में संगत का उत्साह देखते ही बनता था। जगह जगह संगत ने घरों को बिजली की मालाओं से सजा कर, आतिशबाजी कर व प्रभातफेरी पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। गुरुद्वारा गुरु नानक पूरा पहुंच कर कमेटी ने प्रभातफेरी का भव्य स्वागत किया,संगत ने कीर्तन दरबार में हाज़िरी भरी और मुख्य ग्रंथी जी ने अरदास कर प्रभातफेरी का समापन किया।गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा कमेटी ने गुरुद्वारा गुरुनानक पूरा कमेटी एवं संगत का धन्यवाद किया ।इस क्रम में कल छटी व आखरी प्रभातफेरी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा,हल्द्वानी से शुरू होकर वापिस गुरद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा में जाएगी।
मुख्य आयोजन
7 नवम्बर की शाम व 8 नवम्बर की शाम को गुरद्वारा साहिब के अंदर दिवान सजेंगे एवं 8 को सुबह 9.30 बजे से 2.30 बजे तक रामलीला मैदान में धार्मिक दीवान सजेंगे जिसमे भाई प्रेम सिंघ बंधु ,हजूरी कीर्तनिये गुरद्वारा बंगला साहिब, दिल्ली से कीर्तन एवं प्रचारक भाई मनदीप सिंघ,संगरूर वाले गुरबाणी कथा से समूह संगत को निहाल करेंगे। गुरु का लंगर अतूट बरतेगा।आज की
प्रभातफेरी में रंजीत सिंघ आनंद,अमरजीत सिंघ बिंद्रा,अमरजीत सिंघ सेठी,नरेंद्रजीत सिंघ रोडू,अमरीक सिंघ आनंद, जसपाल सिंघ मालदार,अमरजीत सिंघ साहनी,परविंदर सिंघ प्रिंस, मनप्रीत सिंघ अर्शी,परमजीत सिंघ पम्मा,जसवंत सिंघ सलूजा, रविंदरपाल सिंघ राजू,बलविंदर सिंघ,अवनीत सिंघ,कमलदीप सिंघ ओबरॉय,प्रभजोत सिंघ रिंकल,शमी वीरजी,दलजीत सिंघ,जसपाल सिंघ, अमरजोत सिंघ,हरप्रीत सिंघ, अमनप्रीत सिंघ,अमनपाल सिंघ लवी, जगमोहन सिंघ राजू,छोटू वीरजी, आदि ने सहयोग किया।

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments