
दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीत लिया है। उन्होंने सिंगल्स फाइनल मुकाबले में कनाडा की मिशेल ली को लगातार दो गेम में करारी शिकस्त दी है। पीवी सिंधु ने पहला गेम 21-15 से जीता था दूसरा गेम 21-13 से जीत लिया। इसके साथ ही सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स के सिंगल्स में अपना यह पहला गोल्ड जीता है। पदक तालिका में भारत अब चौथे स्थान पर आ गया है। भारत के खाते में अब तक 19 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज आ चुके हैं।