
जयपुर। सोमवार को राजस्थान के सीकर जिले स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में सुबह सुबह पट खुलने के पहले भगदड़ मच गई।
बताया जा रहा है कि सुबह 5 बजे मंदिर के प्रवेश द्वार खोलते ही भीड़ का दबाव बढ़ने की वजह से भगदड़ मच गई थी। इस दौरान कई श्रद्धालु नीचे गिर गए और उन्हें उठने का मौका ही नहीं मिल पाया। बताया जा रहा है कि भगदड़ में 3 श्रद्धालुओं की जान चली गई जबकि कई लोग घायल है। भगदड़ मचते ही मौजूद पुलिसकर्मियों और मंदिर कमेटी के गार्ड्स ने व्यवस्था संभाली और सभी घायलों को अस्पताल रेफर किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि राजस्थान के खाटूश्याम जी मंदिर में भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु हृदय विदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिवारों को इस आघात को सहन करने का बल दें। पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।