Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराँचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के काठगोदाम डिपो के सदस्यों ने बुधवार को एजेंसी प्रथा के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया। काठगोदाम डिपो में यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों ने काले फीते बांधकर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै ने कहां कि यूनियन पुरजोर तरीके से इस एजेंसी प्रथा को बंद करा के ही दम लेगी। पपनै ने कहा कि निगम प्रबंधन से हर हाल में जबरन थोपी जा रही एजेंसी प्रथा को बाहर खदेड़ा जायेगा और 3500 विशेष श्रेणी/संविदा के चालक-परिचालकों-कार्यशालाओं में कार्यरत कर्मचारियों को नियमितीकरण में शामिल कराना यूनियन का एकमात्र संकल्प है। पपनै ने कहां यूनियन का प्रदेश व्यापी 1और 2 सितंबर का कार्यबहिष्कार की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। निगम के तीनों रीजन देहरादून, टनकपुर, नैनीताल मंडल के सभी डिपो में मीटिंग कर कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बना ली गई है। काठगोदाम डिपो में यूनियन से जुड़े पदाधिकारियो ने काले फीते बांधकर व नारेबाजी कर निगम प्रबंधन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै, शाखा अध्यक्ष अनिल कुमार, शाखा मंत्री मनोज भट्ट, प्रदीप शर्मा, संदीप गौतम, कैलाश कांडपाल, संदीप बिष्ट, कमल बिष्ट, सतीश गुप्ता, सचिन कुमार, राजवीर सिंह, कमल सनवाल, दीपक कश्यप, वाई पी काम्टे, समर हुसैन, अजय कुंजवाल, सरफराज, गुरविंदर सिंह, अतुल शुक्ला, हरिराज, मोहन तिवारी, संजय श्रीवास्तव, नजीम अहमद  मौजूद थे।

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments