Ad
ख़बर शेयर करें -

पुलभट्टा। पुलभट्टा पुलिस ने एक कार से  63 लाख 70 हजार रूपये नगद और  11 किलो 580 ग्राम चादी बरामद की है। कार में सवार लोग रुपए और चांदी के सन्दर्भ मे कोई प्रपत्र पेश नही कर पाये तथा वाहन चालक वाहन के कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया जिस कारण वाहन को एमवीएक्ट मे सीज किया गया तथा इन्कम टैक्स विभाग के अधिकारियों को सम्पूर्ण घटना क्रम की जानकारी दी गई। इन्कम टैक्स विभाग टीम मौके पर आकर जांच की।

जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर द्वारा अपराध पर नियन्त्रण हेतु एंव अपराधियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु जनपद के समस्त थानो एंव चौकिये को नियमानुसार रूटीन चैकिंग करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन मे बार्डर पर प्रत्येक थानो के थाना प्रभारियो के नेतृत्व में रूटीन चैकिंग की जा रही थी। आज बुधवार 16 नवंबर को पुलभट्टा थानाध्यक्ष और उनकी टीम द्वारा सितारगंज रोड की ओर से आ रही एक आई-10 कार ग्रे कलर नम्बर UK06W-6257 को रोक कर तलाशी ली तो कार के अन्दर पिछली सीट पर एक बडा लाकर बना हुआ था जो एक बड़ी चाबी से खुल रहा था लांकर को खोलकर चैक किया तो उसके अन्दर 500 के नोटो की 110 गड्डिया कुल 55 लाख रूपये व 2 हजार के नोटो की कुल 03 गड्डिया कुल 6 लाख रूपये नगद व 200 रूपयो के नोटो की 05 गड्डिया 2 लाख रूपये नगद व 70 हजार रूपये खुले जिसमे 100-200- 500-2000 के नोट है इस प्रकार कुल 63 लाख 70 हजार रूपये नगद बरामद हुए तथा 01 थैली के अन्दर चांदी के 10 विस्कुट व कुछ चांदी की पुरानी ज्वैलरी बरामद हुयी। चांदी के 10 पीस विस्कुट का वजन 9 किलो ग्राम व पुराने ज्वैलरी का वजन 2 किलो 580 ग्राम कुल वजन 11 किलो 580 ग्राम चादी बरामद हुई। कार में सवार अनुपम वर्मा व अमित वर्मा पुत्र गण मुकेश वर्मा निवासी कोतवाली के पीछे खटीमा जनपद उधमसिंह नगर उक्त बरामद पैसे एंव चांदी के सन्दर्भ मे कोई प्रपत्र पेश नही कर पाये तथा वाहन चालक विनोद राणा पुत्र फकीर चन्द निवासी कुमरा थाना खटीमा जिला उधमसिंहनगर वाहन के कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया जिस कारण वाहन को एमवीएक्ट मे सीज किया गया तथा इन्कम टैक्स विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आफ इन्कम टैक्स आशीष कुमार श्रीवास्तव व  सुनील कुमार मिश्रा आरटीओ इन्कम टैक्स आफिसर को फोन कर सम्पूर्ण घटना क्रम की जानकारी दी इनकी टीम मौके पर आकर जांच कर रही है। बरामद पैसो व चांदी को फर्द बनाकर दाखिल किया गया है।

बरामदगी:-

1- एक आई-10 कार ग्रे कलर नम्बर UK06W-6257

2- 63 लाख 70 हजार रूपये नगद

3- 11 किलो 580 ग्राम चांदी

पुलिस टीम–

थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह रिंगवाल, कांस्टेबल ललित चौधरी, रविकान्त शुक्ला, फिरोज खान, महेन्द्र सिंह, प्रकाश टम्टा, हेम मेहता, अर्पित कुमार थे।

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments