
दिल्ली। ज्योतिर्मठ बद्रीनाथ और शारदा पीठ द्वारका के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का रविवार को 99 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में झोतेश्वर स्थित परमहंसी गंगा आश्रम में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। स्वरूपानंद सरस्वती को हिंदुओं का सबसे बड़ा धर्मगुरु माना जाता था। उनके निधन पर पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने दुख जताया है। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का अंतिम संस्कार सोमवार को झोतेश्वर में ही होगा। तब तक अंतिम दर्शन के लिये देह को रखा जायेगा।