Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पर्यावरण जन जागरूकता मुहिम के तहत पॉलिथिन के प्रयोग को ना करने को लेकर सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा एक जन जागरूकता अभियान एमबी इंटर कॉलेज के मैदान से प्रारंभ किया गया। जिसमें भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल मौजूद रहे।

सारथी फाउंडेशन समिति के द्वारा अपने प्रमुख कार्यक्रमों में एक पर्यावरण को बचाने की मुहिम के अंतर्गत पालीथीन बैग को अपने जीवन से दूर करने के लिए और कपड़े या जूट बैग का प्रयोग करने और करवाने के लिए एक जन जागरण अभियान की रविवार से शुरुआत की गई। जिसमें सारथी परिवार के सदस्यों के अलावा अनेकों लोगों ने हाथों में अनेकों स्लोगन की तख्तियों को लेकर ( पॉलिथीन हटाओ जीवन बचाओ, हरियाली को बढ़ाना है पॉलिथीन को हटाना है, कपड़े और जूट के बैग को अपनाना है पॉलिथीन को हटाना है ) इस अभियान में बड़ चढ़ कर हिस्सेदारी की। साथ ही यह शपथ ली कि घर घर जाकर इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा। इस मौके पर सुमित्रा प्रसाद, नवीन पंत, ज्ञानेंद्र जोशी, मदन मोहन जोशी, गिरिश लोहनी, दिशांत टंडन, दीप्ति चुफाल, नीलू नेगी, प्रेमलता पाठक, रश्मि पांडे, राधा चौधरी, आनंद आर्य, बीडी शर्मा, जाकिर हुसैन, प्रदीप सबरवाल, राजेश पंत, अलका सक्सेना, पूजा पंत, विवेक, हंसी पंत, राकेश प्रसाद आदि मौजूद थे। 

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments