कल इन जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के दृष्टिगत कुमाऊं के बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़ में 1 से 12 तक के समस्त विद्यालयों और आंगनबाड़ी केदो में 6 जुलाई शनिवार को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
चंपावत में जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने जनपद में हो रही लगातार वर्षा व मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत जनपद में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी के मध्यनजर छात्र, छात्राओं व नोनिहालों की सुरक्षा के दृष्टिगत शनिवार 06 जुलाई को जनपद के शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में, कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। वही नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह, जिलाधिकारी उधम सिंह नगर उदय राज सिंह, बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल, अल्मोड़ा के जिलाधिकारी विनीत तोमर, जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी ने कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

webtik-promo