
(कमल जगाती, नैनीताल)
नैनीताल। उत्तराखण्ड के नैनीताल में माँ नन्दा देवी महोत्सव में रविवार को नैनीताल हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा पंच आरती में शामिल हुए। अष्टमी के मौके पर कुमाऊं की कुल देवी माँ नन्दा सुनंदा की प्रतिमा की रविवार ब्रह्म मूर्त में प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। माँ की प्रतिमा को भक्तों के दर्शनों के लिए दिनभर मंदिर में रखा जाता है। तेज बरसात के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ मेला परिसर में जमा रही। मुख्य पुजारी भगवत जोशी ने माँ की आरती करने के बाद न्यायाधीश और उनके परिवार को आशीर्वाद दिया। पुजारी ने वरिष्ठ न्यायाधीश और उनकी पत्नी को माँ की चुनरी पहनाई। वरिष्ठ न्यायाधीश के साथ रजिस्ट्रार हाई कोर्ट, विधायक सरिता आर्या, चीफ स्टैंडिंग काउंसिल चंद्रशेखर सिंह रावत, वरिष्ठ अधिवक्तागण, अधिवक्ता नितिन कार्की और शहर के संभ्रांत लोग मौजूद रहे। मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया था। इस दौरान राम सेवक सभा के अध्यक्ष, सचिव व अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।