
सितारगंज। सितारगंज स्थित केन्द्रीय कारागार के मैदान की खुदाई में 60 मोबाइल फोन, कई चार्जर व बैटरियां बरामद हुई है। इस मामले में मुकदमा दर्ज करा दिया है। बताया जा रहा है कि जेल में मोबाइल फोन के प्रयोग के संदेह पर केन्द्रीय कारागार के अधीक्षक अनुराग मलिक ने टीम का गठन किया था। इस टीम ने रात्रि करीब 11 बजे कारागार की सभी बैरेकों की तलाशी ली। साथ ही समीप के ही मैदान की भी खुदाई की गई। खुदाई में गड्ढे में दबाकर रखे गये 60 मोबाइल फोन, कुछ चार्जर व बैटरियां आदि बरामद हुई। कारागार अधीक्षक मलिक ने इस संबंध में कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है।