
देहरादून। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने आज जनपद हरिद्वार में थाना भगवानपुर क्षेत्रांगर्त डाडा जलालपुर गांव में नकली दवाईयों की फैक्ट्री में छापेमारी की कार्यवाही की। मौके पर अभियुक्त खालिद हुसैन पुत्र इकबाल के घर से नकली दवाओं की फैक्ट्री से बड़ी संख्या में नकली दवा बनाने वाली मशीनें, 3 नकली दवाईयों की पेटी कुल 3160 दवाइयां, नकली रैपर, कच्चा माल़ इत्यादि बरामद करते हुए मौके से 2 अभियुक्त सरवन कुमार पुत्र बद्री दास निवासी भगवानपुर तथा अभियुक्त रवि मिश्र पुत्र प्रदीप मिश्रा निवासी भगवानपुर गिरफतार किए गए। मुख्य अभियुक्त खालिद व उसकी पत्नी शमा अंसारी घर से फरार चल रहे है। मौके पर ड्रग निरीक्षक व एसडीएम रुड़की द्वारा मौके पर घटनास्थल को सीज किया गया। विगत कई दिनों से उत्तराखंड एसटीएफ इस पर काम कर रही थी। पूर्व में भी ऑपरेशन हेल्थ के तहत अब तक दर्जन भर गिरफ्तारी और लाखो नकली दवाओं के साथ अवैध फैक्ट्रियों का खुलासा किया जा चुका है।