
काशीपुर। स्पोर्ट्स स्टेडियम काशीपुर में न्याय पंचायत खड़कपुर देवीपुरा के अंतर्गत सीआरसी सुदामा लाल, नगर क्षेत्र, रामपुरा की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीआरसी प्रभारी सुरेश सिंह, अनिल शर्मा, शिक्षक नेता राहुल कौशिक, नीरज कुमार, आर एस बिष्ट, अर्चना पांडे, श्वेता मित्तल आदि के द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। जिसमें न्याय पंचायत के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में दौड़, ऊंची कूद, कबड्डी, खो-खो व सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं में विजेताओं को प्रथम व द्वितीय तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे जिनमें हरिओम सिंह, जहीरूद्दीन, कुसुम रानी, श्वेता मित्तल, योगेश कुमार, राजवीर बिश्नोई, उमा राणा, पूनम कंसल, भूपेंद्र सिंह, हेमा जोशी, नसीम अहमद, गुलाम साबिर, शैलेश कुमार, योगेंद्र सिंह, आभा जोशी, रिसालत नबी, युद्धवीर सिंह आदि शिक्षक थे कार्यक्रम का संचालन अतुल चौहान ने किया।