
हल्द्वानी। एसएसपी पंकज भट्ट तथा पुलिस परिवारजनों द्वारा हल्द्वानी कोतवाली तथा काठगोदाम थाना परिसर में हरेला पर्व पर पौधरोपण किया। साथ ही Go Green – Go Clean को सार्थक करते हुए थानों में स्थित परिसरों तथा प्रांगणों में साफ सफाई अभियान भी चलाया गया। एसएसपी ने लोगो को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी तथा सभी से पौधरोपण करने एवं वातावरण को साफ सुथरा रखने की अपील भी की।
पौधरोपण के दौरान एसपी सिटी हरबंस सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी हरेंद्र चौधरी, थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक, समस्त थाना स्टाफ एवं डे हवालात हल्द्वानी एवं बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी के कर्मचारी गण मौजूद रहे।