Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा आम जनता के मोबाइल फोन गुम होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही कर मोबाईल फोनों को रिकवर करने हेतु मोबाइल एप्प को आदेशित किया गया। 

आदेशानुसार डॉ0 जगदीश चन्द्र पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल व श्री हरबंश अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के निर्देशन एवं  नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी ऑप्स हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रभारी साईबर सैल निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह अक्टूबर 2022 से अब तक IMEI नम्बरों को सर्विलांस में लगाये जाने के उपरान्त विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र व उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों* से कुल 370 विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल फोन, मोबाइल एप्प टीम द्वारा बरामद किये गये। 

सोमवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी के सभागार में SSP NAINITAL पंकज भट्ट द्वारा बरामद मोबाइल शिकायतकर्ताओं को सुपुर्द कर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरी। खोये मोबाईल पाकर लोगो ने नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया। 

माह अक्टूबर 2022 से अब तक-

बरामदगी- 370 मोबाईल

अनुमानित कीमत- 52,62000 रूपये

वर्ष 2022 में अब तक कुल बरामद- 1468 मोबाइल फोन

अनुमानित कीमत- 2,0558000 रूपये

सफलता पाने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी साईबर सैल निरीक्षक संजय कुमार, का0 किशन सिंह कुॅवर, का0 नरेश मेहरा, का0 बलवन्त सिंह बिष्ट, म0आ0 पिंकी जोशी थे। 

एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु ₹5000/ नगद पुरस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments