
दिल्ली। राजीव गांधी हत्याकांड के सभी दोषियों को जेल से रिहा करने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है। राजीव गांधी हत्याकांड में ये सभी दोषी उम्रकैद की सजा काट रहे थे। राजीव गांधी हत्याकांड के 7 दोषी जेल में बंद थे। एक दोषी एजी पेरारिवलन को इसी साल मई में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रिहा कर दिया गया था। अब अदालत ने बाकी 6 दोषियों को भी रिहा करने को कहा है।