
दिल्ली। रविवार को ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हुई। पहले मैच में नामीबिया ने श्रीलंका को हरा कर बड़ा उलटफेर किया। नामीबिया ने इस मैच में 55 रनों से जीत हासिल की है।
कुछ वक्त पहले ही एशिया कप जीतने वाली श्रीलंका ने सोचा भी नहीं होगा कि पहले ही मैच में उसे हार का सामना करना पड़ेगा।
यह क्वालिफाइंग राउंड का पहला मैच था। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया। नामीबिया ने पहले बैटिंग करते हुए 163 का स्कोर बनाया है। श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 164 रन बनाने थे, लेकिन एशिया कप की चैम्पियन यहां पर फेल साबित हुई और श्रीलंका की पूरी टीम 108 ही बना पाई। नामीबिया ने इस मैच में 55 रनों से जीत हासिल की है।