
दिल्ली। द ओवल में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड को पूरी टीम सिर्फ 110 पर ऑलआउट हो गई।जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने सिर्फ 19 रन देकर 6 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी ने 3 और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया। जवाब में रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी ने सिर्फ 19वें ओवर में ही इस टारगेट को पा लिया। टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की पारी खेली। जबकि शिखर धवन ने नाबाद 31 रन बनाए हैं। तीन मैच की सीरीज़ में टीम इंडिया अब 1-0 से आगे हो गई है।