
बरेली। बरेली के थाना मीरगंज के पश्चिम गौटिया में एक दंपत्ति के बीच विवाद हो गया। विवाद को निपटाने के लिए जब बातचीत हो रही थी तब बात इस कदर बिगड़ गई कि मारपीट होने लगी। इस बीच जब ससुर बीच बचाव करने पहुंचे तो महिला ने डंडे से उनके सिर पर वार कर दिया। इसके बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गए और उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और मामले का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार बरेली के थाना मीरगंज के पश्चिम गौटिया गांव में रहने वाले मूलचंद के बेटे कुंवर सेन का उसकी पत्नी फूला देवी के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद को निपटाने के लिए फूला देवी ने मायके के लोगों को बुला लिया।
बताया जा रहा है कि महिला ने अपने मायके से चाचा और भाई को बुला लिया। जब बातचीत हो रही थी, उसी दौरान विवाद के बाद मारपीट होने लगी। जब ससुर बीच बचाव करने पहुंचे तो महिला ने डंडे से उनके सिर पर वार कर दिया। इसके बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गए और उन्होंने दम तोड़ दिया। यह देख आरोपी महिला अपने मायके पक्ष के लोगों के साथ फरार हो गई। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।