
हल्द्वानी। शुक्रवार को सीबीएसई ने 12वी और 10वी के रिजल्ट जारी किए। दि मास्टर्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पनियाली कठघरिया का 12 वी परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। दि मास्टर्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा अंजली ने 95.4% अंको के साथ कक्षा 12वीं में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विरेन्द्र लाल 94.00% एवं श्वेता आगरी 91.2% अंकों के साथ विद्यालय में क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं काव्यांश आर्या 84.00% अंकों के साथ विद्यालय में चतुर्थ स्थान पर रहे। वहीं 10वीं के बोर्ड का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत एवं उत्कृष्ट रहा। दि मास्टर्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र पारस जोशी ने 93% अंको के विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। धैर्य बिष्ट 87% एवं जीया जोशाल 86% अंकों के साथ विद्यालय में क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं कुछ अजली ने 84% अंकों के साथ विद्यालय में चतुर्थ स्थान पर रहे।
विद्यालय के निदेशक प्रमोद सिंह तोलिया व प्रबंधक चन्दन सिंह रैक्वाल एवं अकादमिक निदेशक नेहा बिष्ट रेक्वाल तथा प्रधानाचार्य रमेश मेहरा ने समस्त स्टॉफ व विद्यार्थियों को सफल परिणाम के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।