
(कमल जगाती, नैनीताल)
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में माँ नन्दा सुनंदा की मूर्तियों की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ ही महोत्सव शुरू हो गया है। 120वें वर्ष में प्रवेश कर रहे महोत्सव के विधिवत उद्घाटन होने के बाद आगामी सात तारीख को डोले के विसर्जन के साथ ही मेला सम्पन्न हो जाएगा।
नैनीताल में एक सितंबर से विधिवत शुरू होने वाले माँ नन्दा देवी महोत्सव में टीम कदली वृक्ष(केले का पेड़)लेने ज्यूलिकोट गई। दो तारीख को टीम कदली वृक्ष लेकर नैनीताल पहुंची और तीन तारीख को मूर्ति निर्माण हुआ। इसके बाद ब्रह्म मुहूर्त में माँ नन्दा सुनंदा के प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही मेला अपने यौवन पर आ गया। एस.डी.एम.राहुल साह ने बताया कि मेला परिसर के अंदर सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। इसके अलावा पुजारी भागवत जोशी ने कहा कि दो वर्ष के कोविड काल के बाद आए महोत्सव को लेकर लोगों में जोश और उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि माँ से प्रार्थना की गई है कि सम्पूर्ण देश और हमारे प्रदेश की लंबी उम्र हो और सुरक्षित रहै।