Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। टीम थाल सेवा को जयपुर में गोल्डन अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। टीम थाल सेवा यानि लिटिल मिरैकल्स फाउंडेशन के अध्यक्ष दिनेश मानसेरा ने राजस्थान के राज्यपाल महामहिम कलराज मिश्र के हाथो ये सम्मान ग्रहण किया । राज्यपाल श्री मिश्र ने टीम थलसेवा से सेवा कार्यों की सराहना की है ।

उत्तराखंड के रंग कर्मी श्रीश डोभाल, साहित्य क्षेत्र में अनुराग चौहान और समाज सेवा के लिए टीम थाल सेवा के दिनेश मानसेरा को ये सम्मान दिया गया । सम्मान लेने के बाद श्री मानसेरा ने बताया कि टीम थाल सेवा या हमारी फाउंडेशन सामाजिक सेवा में पांच रु में रोजाना बारह सौ से ज्यादा जरूरतमंदों को भोजन करवा रही है। हम वस्त्र सेवा,उपचार सेवा, पेड़ सेवा में भी अपना योगदान देते है, गोल्डन अचीवर्स सम्मान मिलने से हमारी टीम का हौंसला बढ़ गया है।

गोल्डन अचीवर्स सम्मान का ये पांचवा संस्करण था जिसे आगरा की संस्था मन की उड़ान आयोजित करती है ।

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments