
हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महानगर हल्द्वानी के अध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों ने जीएसटी विभाग द्वारा की जा रही सर्वे- छापे की कार्रवाई के विरोध में ओके होटल चौराहे पर जीएसटी विभाग का पुतला फूंका। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि व्यापारी का उत्पीड़न जीएसटी के नाम पर किया गया तो व्यापारी उग्र आंदोलन के लिए सड़कों पर आने के लिए बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि सड़क से सदन तक संघर्ष के लिए व्यापारी कमर कस चुका है।
पुतला फूंकने वालों में महामंत्री मनोज जायसवाल, प्रचार मंत्री संदीप सक्सेना, संगठन मंत्री उपेंद्र कनवाल, महिला सचिव गीता कांडपाल, जिला अध्यक्ष विपिन गुप्ता, जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे, आनंद सिंह रवैल, जिला युवा अध्यक्ष सौरभ भट्ट, जिला महिला अध्यक्ष कुसुम दिगारी, युवा नगर अध्यक्ष पवन वर्मा, पवन सागर, विजय गुप्ता, आदर्श सक्सेना, राजू रावत, धीरज गुप्ता, चीनू बिंद्रा, शिव कपूर, पवन जोशी, संदीप गुप्ता, गुरमीत सिंह चौहान, हिमांशु पांडे, हरीश नेगी, ममता ममता बिष्ट चंदन वर्मा, कृष्ण गोपाल जायसवाल, हसनैन, ज्योति मेहता, मीना सेठ, फरद रऊफ़ आदि थे।