Ad
ख़बर शेयर करें -

लालकुआं। घरों में निमंत्रण देने के नाम पर चोरी करने वाली महिला को कोतवाली लालकुआं पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर को ग्राम-पाडलीपुर पो0ओ0 मोटाहल्दू लालकुआँ वादिनी मंजू देवी W/O कैलाश चन्द्र  द्वारा एक किता तहरीरी प्रार्थना पत्र बावत 30 सितंबर की सायं समय 17.00 बजे एक अज्ञात महिला द्वारा मुँह में मास्क लगाकर घर में आकर घर के अन्दर से 2000/-रु0 व आधार कार्ड चोरी कर ले जाने बावत दाखिल किया ।

दाखिला तहरीर प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मु0 एफआईआर न0- 276/22  धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 त्रिभुवन सिह के सुपुर्द की गयी । अभियोग के सफल निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक लालकुआँ के निर्देश में पुलिस टीम का गठन किया गया । 

दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त मे एक संदिग्ध महिला कु0 जसलीन कौर पुत्री मनोहर निवासी विवेकानन्द स्कूल के पास आवास विकास सुभाषनगर हल्द्वानी प्रकाश मे आयी । जिसकी निशादेही पर पाटलीपुर मोटाहल्दू लालकुआँ वादिनी मुकदमा के घर से चोरी किये गये 1500/- रु0 व आधार कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद करायी गयी। जिस पर अभियोग में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी कर अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया । 

अभियुक्ता के विरुद्ध थाना हल्द्वानी,  काठगोदाम व  थाना मुखानी में भी पूर्व में चोरी के अभियोग पंजीकृत होना व जेल जाना प्रकाश में आया है। अभियुक्ता को न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया है। 

अभियुक्ता का पूर्व आपराधिक इतिहास निम्नवत है। 

1- मु0एफ0आर0 सं- 408/17 धारा  379/411 भा0द0वि0 हल्द्वानी

2- मु0एफ0आर0 सं- 67/22 धारा 380/411 भा0द0वि0 काठगोदाम

3- मु0एफ0आर0 सं-177/18 धारा 380/411 भा0द0वि0 मुखानी

4- मु0एफ0आर0 सं- 333/21धारा 380/411 भा0द0वि0 मुखानी

सफलता पाने वाली पुलिस टीम मे उ0नि0 त्रिभुवन सिह, कांस्टेबल अनिल शर्मा, महिला कांस्टेबल अनीता ठगुन्ना थे। 

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments