
हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 20 ग्राम स्मैक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा गुरुवार की शाम वाहन चैकिग के दौरान इन्द्रानगर चैक पोस्ट के पास वनभूलपुरा से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में तीनों ने अपने नाम अजीम पुत्र लईक अहमद निवासी इन्द्रानगर बडी मस्जिद के सामने वार्ड न0 33 थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 28 वर्ष, सलमान अली उर्फ पंगू पुत्र नबाब अली निवासी नई बस्ती आस्थाना मस्जिद के सामने वार्ड न0 25 थाना वनभूलपुरा नैनीताल उम्र -30 वर्ष, मौ0 आमिर उर्फ कटोरा पुत्र मरहूम मौ0 हामिद निवासी मलिक का बगीचा वार्ड न0 31 मदरसे के पास थाना वनभूलपुरा नैनीताल उम्र -27 वर्ष बताया है। तीनो युवक मो0 सा0 संख्या UA04 E-9395 पर आंवला गेट की ओर से तेज रफ्तार से आते समय इन्द्रानगर चैक पोस्ट पर वाहन चैकिग कर रहे पुलिस कर्मियो पर इनकी नजर पडते ही मो0 सा0 चालक अजीम द्वारा मो0 सा0 का ब्रेक लगाकर मो0 सा0 को वापस मोडने का प्रयास करने लगा परन्तु बारिश के कारण रोड गीली होने पर मो0 सा0 अनियन्त्रित होकर सड़क पर ही रपट गई तथा वाहन चैकिग कर रहे पुलिस कर्मियो द्वारा इन तीनो पर शक होने पर मौके पर पकड लिया गया। जिनके जामा तलाशी पर इनके कब्जे से कुल 20 ग्राम स्मैक बरामद की गयी । मो0 सा0 को कब्जे मे लिया गया। तीनों के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, उप निरीक्षक मनोज यादव, कॉन्स्टेबल मुन्ना सिह, इमदाद हुसैन थे।